नरवेल में ऑटो पलटने से एक की मौत
नरवेल/दि. 20– एक ही हुई दो अलग-अलग दुर्घटनाओं में गणेश चव्हाण (75) की मृत्यु हो गई तथा चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. सडकों के गड्ढे के कारण महिला की दुपहिया की दुर्घटना होने से वह घायल हो गई. रविवार 19 जनवरी की शाम 5 बजे के दौरान यह दुर्घटना हुई.
पहली घटना में चव्हाण परिवार ईंट भट्टी का काम निपटाकर ऑटो रिक्शा से मलकापुर से घर लौट रहे थे. नरवेल गांव के पास जंगली सूअर ने एमएच 30-एए-1260 क्रमांक के ऑटो रिक्शा को जोरदार टक्कर मार दी. इस कारण ऑटो पलटी हो गया. इस दुर्घटना में गणेश चव्हाण की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि उसकी पत्नी रंजना चव्हाण घायल हो गई. इसके अलावा दो युवतियां भी घायल हुई. उनपर निजी अस्पताल में उपचार जारी है. दूसरी घटना ग्राम पंचायत कार्यालय के पास घटित हुई. इस मार्ग के गड्ढो के कारण म्हैस वाडी निवासी एक महिला की दुपहिया स्लीप हो गई और वह घायल हो गई.