महाराष्ट्रयवतमाल

खेत में करंट लगने से एक की मौत

यवतमाल/दि. 24– खेत से सटकर दूसरे की खेती रहनेवाले किसान ने अपने खेत के कंपाऊंड में विद्युत प्रवाह छोडा था. इस प्रवाह के संपर्क में आकर पडोसी किसान की मृत्यु हो गई. यह घटना शनिवार की शाम यवतमाल जिले के उमरखेड तहसील में आनेवाले बीटरगांव खुर्द में घटी. मृतक किसान का नाम सुमेध धर्मपाल गवले (21) है. उमरखेड के भगतसिंग वॉर्ड निवासी सुमेध गवले शनिवार की शाम मोटर साईकिल पर अपनी मां को लेकर बीटरगांव खुर्द के खेत में बीज और खाद लेकर जा रहा था. इस दौरान बारिश होने से मोटर साईकिल सडक पर फंस गई. इस कारण वह समीप के धोंडबा बोंढारे के खेत में बीज और खाद रखने के लिए गया. धोंडबा ने अपने गन्ने के खेत में जंगली सूअरो की परेशानी होती रहने से तार कंपाऊंड पर विद्युत प्रवाह छोडा था. सुमेध की इस विद्युत प्रवाहित तार को स्पर्श होते ही घटनास्थल पर मृत्यु हो गई. घटना के बाद रविवार को सुबह मृतक के रिश्तेदारो ने पुलिस स्टेशन पर धावा बोला और धोंडबा बोंढारे पर मामला दर्ज करने की मांग की गई थी.

Related Articles

Back to top button