महाराष्ट्रवाशिम

दो ट्रकों की भिडंत में एक की मौत

वाशिम/दि. 1– नागपुर से मुंबई की तरफ जा रहे ट्रक चालक को झपकी लगने से उसका वाहन अनियंत्रित हो गया और सडक किनारे खडे ट्रक से भीड गया. इस दुर्घटना में एक की मृत्यु हो गई. यह दुर्घटना 28 सितंबर की रात घटित हुई. मृतक का नामक कप्तानसिंग जोगेंद्रसिंग 40 है.
जानकारी के मुताबिक 28 सितंबर की रात 11.45 बजे के दौरान ट्रक नागपुर से मुंबई की दिशा के तरफ तेज रफ्तार से जा रहा था. इस दौरान मुंबई कॉरीडोर चैनल क्रमांक 258/300 कैनवड के पास चालक कप्तानसिंग जोगेंद्रसिंग को झपकी लगने से अनियंत्रित हुआ ट्रक सडक किनारे खडे ट्रक से भीड गया. इस भीषण दुर्घटना में ट्रक चालक कप्तानसिंग की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि दूसरा ट्रक चालक संजयकुमार लखेरा घायल हो गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु की है.

Back to top button