महाराष्ट्र

बाघ के हमले में एक की मौत

बल्लारशाह वनपरिक्षेत्र की घटना

बल्लारपुर /दि. 16– जंगल परिसर में बांबू तोडने के लिए गए एक व्यक्ति पर बाघ ने हमला कर मार डाला. मृतक का नाम लालसिंग बरेलाल मडावी (57) है. यह घटना मंगलवार 14 जनवरी को घटित हुई. इस घटना के बाद वन विभाग ने सर्च ऑपरेशन चलाकर हमलावर बाघ को कैद कर लिया.
14 जनवरी को बल्लारशाह वनपरिक्षेत्र में बांबू यूनिट क्रमांक 5 में लालसिंग मडावी बांबू तोडने का काम कर रहा था. सुबह 10 बजे के दौरान उस पर बाघ ने हमला कर दिया. इस हमले में लालसिंग की मृत्यु हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पहुंच गए. उन्होंने घटनास्थल का जायजा किया तब लालसिंग के शव के पास ही बाघ बैठा हुआ था. बाघ को खदेडने का प्रयास किया तब बाघ वन कर्मचारियों की तरफ आने लगा था. बाघ शव के पास काफी समय तक बैठा रहा. दोपहर 4 बजे के दौरान रेस्क्यू दल को बुलाकर पशु वैद्यकीय अधिकारी डॉ. कुंदन पोटचलवार के मार्गदर्शन में शुटर अविनाश फुलझेले ने बाघ को गन से डॉट मारकर बेहोश कर दिया. बेहोश बाघ की पशु वैद्यकीय अधिकारियों ने जांच की. पिंजरे में बंद कर आगे की जांच के लिए वन्यजीव उपचार केंद्र ले जाया गया. यह बाघ नर है और करीबन 4 साल का है. पश्चात वन विभाग के दल ने मृतक का शव कब्जे में लिया. मृतक के रिश्तेदारों को सानुग्रह आर्थिक सहायता दी गई है. यह कार्रवाई मध्य चांदा वन विभाग की उपवनसंरक्षक श्वेता बोड्डू के मार्गदर्शन में उपविभागीय वन अधिकारी पवनकुमार झोंग, सहायक वनसंरक्षक आदेशकुमार शेंडगे के नेतृत्व में वनपरिक्षेत्र अधिकारी नरेश रामचंद्र भोवरे ने की.

Back to top button