महाराष्ट्र
अनुदान के लिये अपात्र पाये गये स्कूलों को एक माह का अवसर
विधानपरिषद में शाला शिक्षामंत्री Varsha Gaikwad ने दी जानकारी
मुंबई/10 मार्च – प्रदेश में 20 प्रतिशत से बढ़ाकर 40 प्रतिशत अनुदान के लिये अपात्र पाये गये स्कूलों को त्रुटियां दूर करने के लिये एक माह का समय दिया गया है. राज्य की स्कूली शिक्षा वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि स्कूलों को अनुदान बढ़ाने के लिये शिक्षा विभाग ने जांच की थी. इसमें कुछ स्कूलों में त्रुटियां पायी गई है. इससे इन स्कूलों को अनुदान बढ़ोत्तरी की सूची में शामिल नहीं किया गया है. लेकिन स्कूलों की खामियां दूर करने के लिये एक महीने का समय दिया गया है. इसके लिये शिक्षा विभाग की समिति को जिलास्तर पर जाने के निर्देश दिये गये हैं. गायकवाड़ ने कहा कि स्कूलों को 20 प्रतिशत और 40 प्रतिशत अनुदान शुरु करने के लिये 31 मार्च तक शासनादेश जारी किया जायेगा. इसके लिये पूरक मांगों के प्रस्ताव में निधि का प्रावधान भी किया गया है.