महाराष्ट्र

फर्जी अंकपत्रिका मामले मेें और एक गिरफ्तारी

8 जिलों में बेची जा रही थी फर्जी अंकपत्रिका

अहमदनगर/दि.28– नाशिक स्थित यशवंतराव चव्हाण मुक्त विद्यापीठ ने फर्जी प्रमाणपत्र व अंकपत्रिका प्रस्तूत करने वाले 20 लोगों के नाम घोषित कर दिए गए है. जिसमें से कुछ प्रमाणपत्र अहमदनगर के बालिकाश्रम रोड स्थित रुद्रा एज्युकेशन सोसायटी से दिए गए थे. साथ ही फर्जी प्रमाणपत्र देने वाले अहमदनगर सहित 8 जिलों के एजंटों का भी पता चल चुका है. जिसे लेकर जानकारी प्राप्त करने हेतु नाशिक पुलिस का एक पथक गत रोज अहमदनगर पहुंच गया.
बता दें कि, फर्जी अंकपत्रिका व पदवी प्रमाणपत्र तैयार कर बेचने के आरोप में बालिकाश्रम रोड रुद्रा एज्युकेशन सोसायटी के मालिक अशोक सोनवने को तोफखाना पुलिस ने जुलाई 2023 में गिरफ्तार किया था. साथ ही यशवंतराव चव्हाण विद्यापीठ द्वारा की गई जांच में और भी 20 नकली प्रमाणपत्र व अंकपत्रिकाएं बरामद की गई थी. इस मामले में नाशिक पुलिस ने अशोक सोनवने के अलावा एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है. जिसके चलते इस मामले में पकडे गए आरोपियों की संख्या 2 हो गई है. जिनमें कडाई के साथ पूछताछ जारी है.

Related Articles

Back to top button