बुलढाणामहाराष्ट्र

बच्चों के झगडे में एक को चाकू घोंपा

तीन भाई गिरफ्तार, एक फरार

* रायपुर की घटना
सैलानी /दि.20– छोटे बच्चों के विवाद पर से 4 भाईयों ने एक युवक के साथ मारपीट करते हुए उसे चाकू घोंप दिया. साथ ही पत्नी से भी मारपीट की. यह घटना 14 फरवरी को घटित हुई. हमले में गंभीर रुप से घायल युवक को छत्रपति संभाजी नगर के अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां पर उस उपचार शुरु है. इस प्रकरण में 18 फरवरी को तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जबकि एक फरार है.
रायपुर निवासी मो. जाबीर मो. नदीर से खान परिवार के युवकों ने 14 फरवरी को छोटे बच्चों के कारण पर से विवाद किया था. जावेद खान मानू खान, नुमान खान मानू खान, हैदर खान मानू खान और सरफराज खान मानू खान नामक चारों भाईयों ने मो. जाबीर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. साथ ही उसकी पत्नी निशादबी से मारपीट की. चाकू घोंपने से गंभीर रुप से घायल हुए मो. जाबीर को छत्रपति संभाजीनगर में भर्ती किया गया है. हत्या करने के इरादे से हमला करने का आरोप जख्मी की पत्नी निशादबी ने रायपुर थाने में दर्ज की शिकायत में की है. इस प्रकरण में रायपुर पुलिस ने मामला दर्ज कर जावेद खान, नुमान खान और हैदर खान को गिरफ्तार किया है. जबकि सरफराज खान फरार बताया जाता है.

Back to top button