पुरानी रंजीश में एक पर गोलीबार
कराड /दि.30– पुरानी रंजीश के चलचे एक पर गोलीबार होने की घटना कराड के उपनगर स्थित सैदापुर में शुक्रवार की रात 9 बजे के आसपास घटी. जिसमें एक व्यक्ति व उसकी छोटी बेटी जख्मी हो गई. जिनका इलाज एक निजी अस्पताल में चल रहा है.
प्राथमिक जानकारी के अनुसार सैदापुर के होली फैमिली स्कूल के पीछे ओम कॉलोनी में सुरेश काले ने पुरानी अदावत और छोटे-मोटे कारण पर चिढ कर एक व्यक्ति पर गोलीबार कर दी. शुक्र्रवार रात 9 बजे के दौरान यह घटना घटी. जिसमें एक व्यक्ति के हाथ में गोली लगते हुए उसकी एक 10 वर्षीय बेटी के हाथ में जा लगी. उसे तुरंत उपचार के लिए ले जाया जाने की जानकारी पुलिस सूत्रों ने दी.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस उपअधीक्षक अमोल ठाकुर, पुलिस निरीक्षक महेन्द्र जगताप, अपराध शाखा के अशोक भापकर सहित पुलिस का दल तुरंत घटना स्थल पर दाखिल हुआ. पुुलिस ने गोलीबार करने वाले सुरेश काले को अपने ताबे में लिया और इस प्रकरण की अधिक जांच शुरू की.