कार दुर्घटना में एक महिला की मौत, दो घायल
देउरगांव राजा/ दि. 13– शहर के जाफराबाद चौराहे पर दुर्घटनाओं का सिलसिला जारी है. 12 दिसंबर की देर रात कार से चालक का नियंत्रण छूट जाने से हुई दुर्घटना में बुलढाणा की एक महिला की मौत तथा दो गंभीर रूप से घायल हो गये.
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुलढाणा का चौधरी परिवार कार क्रमांक एम.एच.28/ ए.जेड -0824 से जालना से बुलढाणा की ओर जा रहा था. देउलगांव राजा बायपास के जाफराबाद चौराहे पर तेज गति से चल रही कार का नियंत्रण चालक द्बारा छूटा और कार अनियंत्रित होकर गढ्ढे में जा गिरी. जिसमें मीना तुलसीराम हिवाले (45, बुलढाणा ) की मौत हो गई और मनीषा संजय चौधरी (38), संजय नामदेव चौधरी (49) व रूद्र चौधरी (7) घायल हो गये.सभी घायलों को ग्रामीण अस्पताल देउलगांव राजा में प्राथमिक उपचार के लिए ले जाया गया. इस मामले में ग्रामीण अस्पताल की वैद्यकीय अधिकारी प्रीति दिवाकर की ओर से कक्ष सेवक संदीप वाघ ने पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की. आगे की जांच बीट जमादार विनोद गवई कर रहे हैं.