अमरावतीमहाराष्ट्र

बडनेरा में देर रात सडक दुर्घटना में एक युवक की मृत्यु, एक घायल

अमरावती - बडनेरा रेलवे पुल की घटना

* आरोपी चालक हादसे के बाद फरार
अमरावती /दि.28- बडनेरा शहर के रेलवे पुलिया पर शनिवार की देर रात 1.30 बजे के दौरान बोलेरो पिकअप और मोटर साइकिल के बीच हुई भिडंत में एक युवक की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतक और जख्मी युवक बडनेरा शहर के रहनेवाले है. मृतक युवक का नाम बडनेरा के लढ्ढा पलॉट निवासी जीतु डोंगरे (25) है. जबकि जख्मी का नाम अशोकनगर निवासी साहील अशोक माटे (23) है.
जानकारी के मुताबिक मृतक जीतु डोंगरे की कौशल्य मोबाईल नामक दुकान थी. अमरावती शहर के ऑटो गली में उसका मोबाईल रिपेरिंग का काम था. शनिवार की रात वह अपने दोस्त साहील माटे के साथ अपनी बुलेट क्रमांक एमएच-30/क्यू-1 पर सवार होकर बडनेरा आ रहे थे. तब विपरित दिशा से तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो पिकअप वाहन के चालक ने उनकी बुलेट को बडनेरा के रेलवे पुलिया पर जोरदार टक्कर मार दी. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि जीतु डोंगरे की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई. जबकि साहील माटे गंभीर रुप से घायल हो गया. दुर्घटना के बाद आरोपी चालक अपना वाहन लेकर घटनास्थल से फरार हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही बडनेरा पुलिस का दल तत्काल घटनास्थल आ पहुंचा. साथ ही बडनेरा के नागरिकों की भी बीड जमा हो गई. साथ ही मार्ग का यातायात भी ठप हो गया था. घटनास्थल पर कुछ समय के लिए तनाव निर्माण हो गया था. पुलिस ने तत्काल घटनास्थल पहुंंचकर जीतू उर्फ संघराज डोंगरे और साहिल माटे को जिला अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टरों ने जीतू डोंगरे को मृत घोषित किया. जबकि साहिल माटे पर उपचार जारी है. उनकी भी हालत गंभीर बतायी जाती है. पुलिस ने घटनास्थल का पंचनामा कर मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचा दिया.मामले की जांच बडनेरा पुलिस आगे कर रही है.

Back to top button