महाराष्ट्र

किसानों को फिर रुला रहा प्याज

10 दिनों में घटे दाम

* 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क हटाने की मांग
मुंबई/दि.24-लोकसभा चुनाव के बाद बढे प्याज के दाम अब विधान सभा चुनाव के बाद घटने लगे है. लासलगांव कृषि उपज बाजार समिति में 10 दिनों में प्याज के दाम 36 रुपए प्रति किलो से घटकर सीधे 17 रुपए 25 पैसे पर आने से किसानों के आखों में आंसू दिखाई दे रहे है.
लासलगांव बाजार समिति में विगत कुछ दिनों से प्रतिदिन 25 हजार क्विंटल आवक शुरु है. सोमवार को प्याज को प्रति क्विंटल कम से कम 700 रुपए तो ज्यादा से ज्यादा 2851 रुपए दाम मिले. 12 दिसंबर को प्रति क्विंटल के पीछे ज्यादा से ज्यादा 5001 रुपए दाम मिला और सोमवार को यानी 23 दिसंबर को 2851 रुपए दाम मिलने से किसानो में चिंता देखी जा रही है.
कुछ दिनों से बदरीला मौसम रहने से सुबह, शाम कीटनाशक का छिडकाव करना पड रहा है. खाद पर भी अतिरिक्त खर्च बढा है. हालांकि, इस पर कोई कुछ नहीं बोलने से वाहेगांव साल ग्राम के प्याज उत्पादक किसान निवृत्ति न्याहारकर ने नाराजगी व्यक्त की.
बॉक्
नाफेड और एनसीसीएफ ने खरीदा प्याज अब बाजार में आ रहा है. उसमें ही बाजार समिति में लाल प्याज की आवक बढी है. इसलिए 10 दिनों में प्याज की दरें आधे से कम हुई है. सरकार ने 20 प्रतिशत निर्यात शुल्क रद्द करने के लिए प्रयास शुरु है.
-नरेंद्र वाढवणे, सचिव,
लासलगांव कृषि मंडी.

प्याज की दरों में गिरावट
12 दिसंबर          3600
13 दिसंबर          3200
14 दिसंबर          2700
16 दिसंबर          2351
17 दिसंबर          2100
18 दिसंबर          1900
19 दिसंबर          1900
20 दिसंबर          2000
21 दिसंबर          2000
23 दिसंबर          1725
(प्रति क्विंटल/रु) (स्त्रोत : लासलगांव बाजार समिति)

Back to top button