महाराष्ट्र

प्याज में फिर आई गिरावट, नए प्याज का दशहरे पर मुहूर्त

नाशिक/दि. 28– प्याज के भाव आठ माह बाद अच्छे बढने से किसानों द्वारा समाधान व्यक्त किया जा रहा था. लेकिन दो सप्ताह में ही औसतन भाव 600 से 700 रुपए कम होने से प्याज उत्पादक किसान चिंतित हो गए है.
पिछले सप्ताह में प्याज औसतन 4800 से 4900 रुपए भाव से बेचे गए. शुक्रवार 27 सितंबर को सुबह के बाजार के औसतन भाव 4 हजार से 4100 रुपए थे. अफगानिस्तान से आयात किया प्याज तथा लगातार बारिश के कारण भाव अचानक गिरने की बात कही जा रही है. लेकिन अफगानिस्तान के प्याज से महाराष्ट्र के किसानों को भयभीत होने का कोई कारण नहीं है. काफी कम मात्रा में प्याज अफगानिस्तान से आयात हुआ ैहै. महाराष्ट्र के प्याज के भाव में फिर सुधार होने की संभावना कृषि विशेषज्ञों द्वारा व्यक्त की गई है. नया प्याज दशहरे के अवसर पर बाजार में आने की जानकारी प्याज उत्पादक किसानों ने दी है. पिछले सप्ताह में प्याज के भाव अचानक 600 से 800 रुपए बढ गए थे. तब किसानों के पास ज्यादा प्याज नहीं था. इस कारण 60 फीसद किसानों को ही बढते भाव का लाभ हुआ.

Related Articles

Back to top button