महाराष्ट्र

प्याज बीज निर्यात पर अब बंदी !

किसानों को राहत देने के लिए केन्द्र सरकार का निर्णय

नाशिक/दि.१ – महाराष्ट्र सहित अन्य प्याज उत्पादक राज्यों में प्याज के बीज की कमी निर्माण होने से बीज के दरों में बढ़ोतरी हुई है. प्याज निर्यातबंदी से प्याज उत्पादक किसान मुसीबत है. वही गतवर्ष की तुलना में प्याज बीज की दुगना दर से बिक्री हो रही है. जिससे किसान बड़ी मुसीबत में घिर गये है. किसानों को राहत देने के लिए केन्द्र सरकार ने प्याज बीज ठेका निर्यात तत्काल रोकने के आदेश दिए है. गत वर्ष प्रतिकुल मौसम, अतिवृष्टि इन प्राकृतिक आपदाओं से खरीफ व रब्बी के लिए लगनेवाले प्याज बीज का उत्पादन घट गया है. इस बार प्याज को कम बाजार भाव मिल रहा है. वहीं दूसरी ओर संग्रहित किए गये प्याज खराब हो रहे है. केन्द्र सरकार ने प्याज निर्यात बंदी कर किसानों के जख्मों पर नमक छिड़कने का काम किया है. प्याज उत्पादको को लाल प्याज और ग्रीष्मकालीन प्याज के बीज की कमी महसूस की जा रही है. इसलिए बीज दुगना दरों से बेचे जा रहे है. बीते वर्ष १५०० रूपये प्रति किलो रहनेवाला प्याज के बीजों के दर इस बार ३ से ४ हजार प्रति किलो हुआ हैे. राज्य में उत्पादित निजी कंपनियों के बीज के प्याज उत्पादक किसानों को माफक किफायती दरों और पर्याप्त मात्रा में मिलने की आवश्यकता निर्माण हो गई है. इस पृष्ठभूमि पर विदेश व्यापार महासंचालनालय की ओर से होनेवाली प्याज बीजों की निर्यात तत्काल रोकी जाए. यह मांग महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक किसान संगठन की ओर से नाशिक जिले के सांसद व कृषि विभाग के पास की गई थी. सांसदों ने तत्काल केन्द्र के पास इसे लेकर पत्राचार किया गया. केन्द्र सरकार ने प्याज निर्यातबंदी से दुविधा में घिरे प्याज उत्पादक किसानों को राहत देने के लिए प्याज बीज निर्यात पर पाबंदी लायी है.

संगठन के संघर्ष को मिली सफलता
राज्य मेें प्याज बीज की कमी होने से महाराष्ट्र के कुछ बीज उत्पादक कंपनियों ने अपने बीज विदेश से निर्यात करने का षडयंत्र रचा था. इसके विरोध में महाराष्ट्र राज्य प्याज उत्पादक किसान संगठन ने सांसद, केन्द्र कृषिमंत्री को निवेदन दिया था. केन्द्र सरकार ने संबंधित कंपनियों के प्याज बीज निर्यात पर पाबंदी लायी है. जिससे राज्य के प्याज उत्पादक किसानों को कंपनियों की ओर से किफायती दरों में प्याज के बीज उपलब्ध होने में मदद मिलेगी.
भारत दिघोले,
अध्यक्ष राज्य प्याज उत्पादक संगठन

Related Articles

Back to top button