महाराष्ट्र

बैंक से ऑनलाईन डकैतों ने उडाएं १४ करोड

आईडीबीआई बैंक शाखा की घटना

नांदेड/दि.६ – शहर के वाजीराबाद स्थित आईडीबीआई बैंक से शंकर नागरी बैंक खाते में रखे १४ करोड़ रुपयों पर डकैतों ने ऑनलाईन डाका डाला. इस घटना से जिला परिसर में सनसनी मच गई है. इस घटना के बाद बैंक की सुरक्षा पर भी सवालिया निशान उठने लगे है.
मिली जानकारी के अनुसार डकैतों ने नांदेड शहर के आईडीबीआई बैंक खाते से अनेक नामों से खाता खोलकर ५ लाख के भीतर की रकम निकाली गई है. महत्वपूर्ण बात यह है कि यह रकम आरटीजीएस और एनईएफटी द्वारा निकाली गई है.
इस विषय में शंकर नागररी बैंक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वी.डी. राजे ने बताया कि हैकर ने बैंक के खाते से १४ करोड रुपयों की रकम आरटीजीएस और एनईएफटी ने अपने खाते पर जमा कराए. परंतु जिस बैंक में बडा ऑनलाईन डकैती हुई, उस विषय पर आईडीबीआई बैंक शाखा प्रबंधक रूपेश कोडगिरे ने बोलने से इंकार किया है.
इस संबंध में शिवाजीनगर पुलिस थाने में शंकर नागरी बैंक की ओर से लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. लेकिन अब तक कोई भी अपराध दर्ज नहीं किया गया है.

Related Articles

Back to top button