विदर्भ में स्कूलों की ऑनलाईन पढाई 28 से शुरू
तीसरी लहर की संभावना के तहत स्कूल नहीं खुलेंगे
मुंंबई/ दि.१६ – कोरोना संकट के बीच प्रदेश में ऑनलाईन तरीके से नये शैक्षणिक वर्ष 2021-22 की शुरूआत मंगलवार को हो गई. हालाकि विदर्भ अंचल में स्कूलों की ऑनलाईन शिक्षा 28 जून से शुरू होगी. कोरोना की तीसरी लहर की आशंका के चलते फिलहाल स्कूल नहीं खुलेंगे. कक्षा पहली से बारहवीं के विद्यार्थियों को नि:शुल्क ऑनलाईन ही पढाया जायेगा. नये शैक्षणिक वर्ष के पहले दिन स्कूली शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड ने विद्यार्थियों से ऑनलाइन संवाद साधा. इसके बाद पत्रकारों से बातचीत में गायकवाड ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए अभी स्कूलों को खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. विद्यार्थियों को ऑनलाईन शिक्षा देने का फैसला लिया गया है. ऑनलाईन प्रणाली जूम, यूट्यूब, दीक्षा एप, वॉट्सएप का उपयोग कर अध्ययन और अध्यापन प्रक्रिया सुचारू रखी जाएगी. इसके अलावा विद्यार्थियों को ऑफलाईन शिक्षा के लिए सह्याद्री चैनल, रेडियो और पीडीएफ स्वरूप में किताबें उपलब्ध कराई जायेगी. विद्यार्थियों को पढाने के लिए कम्यूनिटी लर्निंग परिकल्पना पर अमल किया जायेगा. इस साल विद्यार्थियों को पढाने के लिए कम्युनिटी लर्निंग परिकल्पना पर अमल किया जाएगा. इस साल विद्यार्थियों का लगातार मूल्यांकन होगा. गायकवाड ने कहा कि ब्रीज कोर्स के माध्यम से विद्यार्थियों को पिछले साल के अध्ययन के विषयों से अवगत कराया जायेगा. स्कूली शिक्षामंत्री ने कहा कि स्कूलों में फीस नियंत्रण के लिए नीतिगत फैसला लिया जायेगा. इसके लिए संबंधित कानून में संशोधन के लिए समिति का गठन किया गया है. कोई भी स्कूल विद्यार्थियों को शिक्षा से वंचित नहीं कर सकता. गायकवाड ने कहा कि राज्य बोर्ड की कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम के लिए आंतरिक मूल्यांकन की प्रक्रिया श्ाुरू कर दी गई है.
-
स्कूल खोलने पर फैसला 15-20 दिन में
गायवाड ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता विद्यार्थियों की सेहत और सुरक्षा है. शिक्षा विभाग की ओर से अगले 15-20 दिन में कोरोना की स्थिति का अध्ययन किया जायेगा. यदि परिस्थिति सामान्य हुई तो स्थानीय परिस्थिति के अनुसार स्कूलों को खोलने का फैसला लिया जाएगा.