मुंबई/दि.५ – कोरोना महामारी में शालाएं बंद कर दी गई. किंतु ऑनलाइन शिक्षा विद्यार्थियों को दी जा रही है. ऑनलाइन शिक्षा का विद्यार्थियों ने कितना आत्मसात किया यह जानने के लिए महाराष्ट्र राज्य शैक्षणिक संशोधन और प्रशिक्षण परिषद की ओर से विद्यार्थियों के लिए स्वाध्याय उपक्रम द्वारा जांच की जाएगी. पहली कक्षा से दसवी कक्षा के विद्यार्थियों को शुरुआत में मराठी व गणित विषय का वॉटसअप के माध्यम से दी गई शिक्षा की जांच की जाएगी. उसके पश्चात उर्दू माध्यम के विद्यार्थियों की जांच होगी.
ऑनलाइन शिक्षा में विद्यार्थियों से संपर्क और संवाद वॉटसअप के माध्यम से किया जाएगा. जिसमें एससीइआरटी व पुणे तथा लीडरशीप फॉर इक्विटी के माध्यम से स्वाध्याय तैयार किए गए है. हर शनिवार को स्वाध्याय प्रश्न छूडवाने की सुविधा विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध करवायी जाएगी. जिसमें विद्यार्थियों को गणित के दस और भाषा के दस प्रश्न अभ्यास के लिए दिए जाएगें प्रश्न पर्यायी रुपी होगें. पहली कक्षा से दसवी कक्षा के विद्यार्थियों को फोन पर सुविधा उपलब्ध होगी. ऐसी जानकारी दी गई है.