हाईकोर्ट की मुंबई, नागपुर व औरंगाबाद खंडपीठ में 9 जुलाई तक जारी रहेगी ऑनलाइन सुनवाई
मुंबई/दि.12 – बॉम्बे हाईकोर्ट ने कोरोना के कारण पैदा हुई परिस्थितियों के चलते मुंबई, नागपुर, औरंगाबाद व गोवा खंडपीठ में ऑनलाइन सुनवाई 9 जुलाई 2021 तक जारी रखने का निर्णय लिया है. मुख्य न्यायाधीश दीपांकर दत्ता की अगुवाई वाली पूर्णपीठ ने शुक्रवार को यह निर्णय लिया. पूर्णपीठ ने अपने इस निर्णय के मद्देनजर सारे अंतरिम राहत से जुडे आदेशों को भी 9 जुलाई तक बढा दिया है. पूर्णपीठ ने सभी पल्लुओं पर गौर करने के बाद पाया कि, राज्य की सभी अदालतों में प्रत्यक्ष सुनवाई को फिलहाल शुरु कर पाना संभव नहीं दिख रहा है. लिहाजा निष्कासन, नीलामी व ढांचे को ढहाने से जुडे मामलों को लेकर जारी अंतरिम आदेश को यथावत रखते हुए कार्रवाई न करने को कहा है. इस दौरान पूर्णपीठ ने राज्य के मुख्य सचिव की ओर से 4 जून 2021 को जारी आदेश पर गौर करने के बाद सुनवाई को ऑनलाइन जारी रखने का निर्णय किया.