सोनोग्राफी केंद्र का अब ऑनलाइन पंजीयन
मुंबई/ दि.30 – सोनोग्राफी केंद्र का पंजीयन और नवीनिकरण प्रक्रिया इसके आगे ऑनलाइन तरीके से की जाएगी. पीसीपीएनडीटी के वेब पोर्टल पर यह सेवा उपलब्ध कराई गई है. इस ऑनलाइन सुविधा के कारण केंद्र धारकों को कार्यालय में चक्कर मारने, बेवजह समय व खर्च से राहत मिलेगी, ऐसा स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने बताया.
मुंबई के कुपरेज स्थित महाराष्ट्र राज्य नवीनता सोसायटी के कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री टोपे के हस्ते इस वेब पोर्टल का लोकार्पण किया गया. इस समय उन्होंने कहा कि, राज्य में लडके, लडकियों की संख्या समान रहे, इसके लिए राज्य सरकार प्रसूति पूर्व लिंग निदान प्रतिबंधात्मक कानून पर (पीसीपीएनडीटी) कडाई से पालन कर रही है. राज्य के सोनोग्राफी केंद्र का पंजीयन व नवीनिकरण करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने वेब पोर्टल शुरु की गई है. इस वेब पोर्टल व्दारा पंजीयन, नवीनिकरण प्रक्रिया पर देखरेख की जाएगी. आदिवासी क्षेत्र के बालमृत्यु दर कम करने से स्वास्थ्य सुविधा आपूर्ति करने वाली राज्य की पहली नवजात शिशु एम्बुलेंस सेवा में उपलब्ध की गई है. इस एम्बुलेंस का लोकार्पण टोपे के हस्ते मुंबई में किया गया.