राज्य में केवल 28 फीसद हुई रबी की बुआई

मुंबई/दि.17– राज्य में इस बार औसत से 14 फीसद बारिश कम हुई है. जिसके चलते कई स्थानों पर अकाल सदृश्य स्थिति बन गई है. नवंबर माह में रबी की बुआई से संबंधित काम रफ्तार पकडते है. परंतु इस बार केवल 28 फीसद तक ही बुआई हुई है. जिसके चलते आने वाले समय में रबी फसलों का उत्पादन घटने की संभावना बन गई है.
बता दें कि, राज्य में रबी फसलों का औसत बुआई क्षेत्र 53.97 लाख हेक्टेअर है तथा 16 नवंबर तक केवल 15.11 लाख हेक्टेअर क्षेत्र में बुआई हो पायी है. राज्य में जून से सितंबर माह की कालावधि के दौरान अपर्याप्त बारिश, भुजल के घटते स्तर, बुआई के क्षेत्र व अन्य मानकों को ध्यान में रखते हुए राज्य के राहत व पुनर्वास विभाग ने इस सीजन के लिए 178 तहसीलों के 959 राजस्व मंडलों में अकाल घोषित किया है. जिसके मद्देनजर राज्य की अकाल सदृष्य स्थिति पर कैबिनेट में चर्चा करने पर जारी रबी सीजन के फसल बुआई व फसलों की स्थिति को लेकर साप्ताहिक रिपोर्ट तैयार की गई है. जिसके अनुसार रबी सीजन से पहले किए जाने वाले खेतीबाडी के काम अब अंतिम चरण में है. वहीं ज्वारी, हरभरा, गेंहू, मक्का व सरसो जैसे फसलों की बुआई चल रही है.