जिले में केवल 37,377 किसानों ने निकाला एक रुपए में फसल बीमा
गत वर्ष की तुलना में मात्र 59 फीसद किसानों का योजना में सहभाग
अमरावती/दि.27– प्राकृतिक आपदा कभी भी पहले से बताकर नहीं आती. जिसके चलते पहले से फसलों का बीमा निकालकर रखने पर आपत्ति काल के समय किसानों को बीमा लाभ के तौर पर मुआवजे की राशि प्राप्त होती है. विशेष उल्लेखनीय है कि, इस हेतु सरकार द्वारा चलायी जाने वाली फसल बीमा योजना में केवल एक रुपए भरकर सहभागी हुआ जा सकता है. लेकिन इसके बावजूद इस वर्ष केवल 37,377 किसानों ने भी फसल बीमा योजना हेतु आवेदन किया है और इस जरिए 61,670 हेक्टेअर क्षेत्र को बीमा संरक्षित किया है. जबकि गत वर्ष 63,485 किसानों ने फसल बीमा योजना में सहभागी होते हुए 76821 हेक्टेअर क्षेत्र को बीमा संरक्षित किया था.
* क्या है एक रुपए में फसल बीमा योजना
इस योजना में महज एक रुपए की रकम अदा करते हुए किसान सहभागी हो सकते है. जिसके लिए बैंक, सीएससी सेंटर, महा ई-सेवा केंद्र व डाक कार्यालय में किसानों हेतु सुविधा उपलब्ध कराई गई थी.
* 15 दिसंबर थी अंतिम तिथि
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में सहभागी होने हेतु 15 दिसंबर को अंतिम तिथि तय किया गया था. साथ ही यह योजना कर्जदार व बिगर कर्जदार किसानों के लिए एैच्छिक भी थी और किसानों को इस योजना में सहभागी होना अनिवार्य व बंधनकारक नहीं किया गया था.
* 61 हजार हेक्टेअर कृषि क्षेत्र का बीमा
इस वर्ष रबी सीजन में करीब 1.50 लाख हेक्टेअर का बुआई क्षेत्र है. इसमें से 61,670 हेक्टेअर क्षेत्र को फसल बीमा योजना के तहत संरक्षण प्राप्त है.
* गत वर्ष से 26 हजार आवेदन कम
गत वर्ष रबी सीजन हेतु अमरावती जिले से 63,485 आवेदन प्राप्त हुए थे. जिसकी तुलना में इस वर्ष 37,377 आवेदन प्राप्त हुए है. यानि गत वर्ष की तुलना में इस वर्ष प्राप्त आवेदनों की संख्या 26,118 से कम रही.
* किस तहसील से कितने आवेदन
तहसील आवेदन
अमरावती 1,864
अचलपुर 2,019
अंजनगांव 4,177
भातकुली 1,291
चांदूर रेल्वे 2,301
चांदूर बाजार 2,679
चिखलदरा 696
दर्यापुर 5,023
धामणगांव 3,350
धारणी 1,851
मोर्शी 2,504
नांदगांव 6,879
तिवसा 2,478
वरुड 543