कक्षा १२ वीं में ४५ फीसदी अंक तभी इंजिनियरिंग में प्रवेश
मुंबई/दि.१२ – प्रदेश में इंजिनियरिंग और फार्माकोलॉजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए जरुरी अंकों की शर्त को शिथिल किया गया है. प्रदेश के उच्च व तकनिकी शिक्षा मंत्री उदय सामंत ने यह जानकारी दी. सामंत ने कहा कि प्रवेश पात्रता परीक्षा (सीईटी) कम से कम एक अंक और कक्षा १२ वीं की परीक्षा में सामान्य वर्ग के विद्यार्थियों को न्यूनतम ४५ प्रतिशत अंक मिलने पर अब इंजिनियरिंग और फार्माकोलॉजी पाठ्यक्रमों में मिल सकेगा. जबकि आरक्षित वर्ग के विद्यार्थियों को ४० प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर दाखिला मिल पाएगा. सामंत ने कहा कि, पहले इंजिनियरिंग और फार्माकोलॉजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को कक्षा १२ वीं के विज्ञान विषय (भौतिकी, रसायन विज्ञान, गणित अथवा जीवविज्ञान) में कम से कम ५० प्रतिशत अंक प्राप्त करने और प्रवेश पात्रता परीक्षा (सीईटी) देना आवश्यक होता था. अब विद्यार्थियों को १२ वीं में ४५ फीसदी अंकों के साथ सीईटी में कम से कम १ अंक प्राप्त करना होगा.