महाराष्ट्र

केवल पांच हजार रूपये में पोस्ट ऑफिस की मिल रही फ्रेंचाईसी

पहले दिन से शुरू होगी बडी कमाई

मुंबई/दि.5- यदि आप कम निवेश में व्यवसाय शुरू करना चाहते है, तो केवल 5 हजार रूपये में पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाईसी प्राप्त करते हुए अपना कामकाज शुरू कर सकते है. बता दें कि, इस समय समूचे देश में 1.55 लाख पोस्ट ऑफिस है. किंतु अब भी कई क्षेत्रोें में डाक घर की सुविधा उपलब्ध नहीं है. ऐसे में पोस्टल डिपार्टमेंट ‘इंडिया पोस्ट’ ने ऐसे क्षेत्रों में अपनी फ्रेंचाईसी देनी शुरू की है. इसके तहत कोई भी व्यक्ति 5 हजार रूपये का फिक्स डिपॉझिट जमा करते हुए डाक टिकट, स्टेशनरी, स्पीड पोस्ट व मनिऑर्डर जैसी सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करा सकता है. जिसके लिए उसे निश्चित कमिशन अदा किया जायेगा.
इस संदर्भ में डाक विभाग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पोस्ट ऑफिस की फ्रेंचाईसी कोई भी व्यक्ति, संस्था, पान शॉप, किराणा दुकान व स्टेशनरी दुकान के संचालक ले सकते है. इसके अलावा नये सिरे से विकसित हो रहे शहर, विभाग, स्पेशल ईकॉनामिक झोन व इंडस्ट्रीयल सेक्टर में भी फ्रेंचाईसी खोली जा सकती है. इसके लिए न्यूनतम कक्षा 8 वी उत्तीर्ण व 18 वर्ष से अधिक आयुवाले व्यक्ति द्वारा पोस्ट ऑफिस में जाकर आवेदन करना होगा. साथ ही आवेदन स्वीकृत होने के बाद डाक विभाग के साथ करार करना होगा. इसके बाद फ्रेंचाईसी के जरिये पोस्टल सेवा उपलब्ध कराते हुए करार के अनुसार फ्रेंचाईसी धारक को कमिशन अदा किया जायेगा. जिसके तहत रजिस्टर्ड आर्टिकल व 3 रूपये, स्पीड पोस्ट पर 5 रूपये, 100 से 200 रूपये के मनिऑर्डर पर 3.50 रूपये, 200 रूपये से अधिक के मनिऑर्डर पर 5 रूपये, प्रति माह 100 से अधिक रजिस्टर्ड व स्पीड पोस्ट बुक करने पर 20 फीसद अतिरिक्त कमिशन, डाक टिकट, डाक सामग्री व मनिऑर्डर के फॉर्म की बिक्री पर 5 फीसद, रेवेन्यू स्टैम्प सेंट्रल इक्वीपमेंट फीस स्टैम्प आदि पर कुल कमाई का 40 फीसद बतौर कमिशन फ्रेंचाईसी धारक को अदा किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button