अमरावतीमहाराष्ट्र

सिर्फ अल्पसंख्यक एरिये की ही क्यों बंद की जाती है जलापूर्ती..?

सामाज सेवक सै. नसीन ने पूछा विधायक अबू आसीम से सवाल

मजीप्रा अधिकारियों की उच्च स्तर पर शिकायत करने की मांग
अमरावती/दि.04– पिछले दिनों पश्चिमी अल्पसंख्य परिसर का मजीप्रा विभाग की ओर से नल बिल न भरने का कारण बता कर पुरे परिसर की जलापूर्ती ही बंद कर दी थी. जिसके कारण नागरिकों में काफी नाराजगी थी. इस नाराजगी के चलते परिसर के सामाजिक कार्यकर्ता सै. नसीम ने रविवार को अमरावती पधारे सपा विधायक व मिल्ली तहरीक फाऊंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष विधायक अबू असीम आजमी को निवेदन सौप कर मजीप्रा के वरिष्ठ अधिकारियों की शिकायत उच्च स्तर पर करने की मांग की.
निवेदन में सै. नसीम ने कहा कि पश्चिम क्षेत्र में नागरिकों के साथ माजीप्रा विभाग द्वारा हमेशा ही सौतेला व्यवहार किया जाता है. ऐसे में फिर एक बार मजीप्रा द्वारा नागरिकों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है. पश्चिम क्षेत्र में काफी सारे एरिया आते हैं. जहां इन एरिया में बिल न भरने की बात कह कर पुरी तरह से जलापूर्ती रोक दी गई है. जबकि मजीप्रा व्दारा हर महिने बिल न भेज कर साल-दो साल में नल बिल भेजा जाता है. वही मजीप्रा विभाग की ओर से पश्चिम क्षेत्र के नागरिकों को नल बिल में बेतरतीब ब्याज लगा कर दिया जा रहा है, जिसे माफ किया जाना चाहिए, अभी गर्मी का मौसम चालू हुआ है और कुछ दिनों बाद रमजान भी है, अभी से पानी के लिए परेशानी चालू हो चुकी है. गर्मी के मौसम में काफी पानी का इस्तेमाल होता है. मगर क्षेत्र के स्थानीय विधायक व सांसद भी इस विषय पर नहीं बोल नहीं रहे हैं. मजीप्रा व्दारा किया जा रहा दोहरा व्यवहार की शिकायत राज्य के उपमुख्यमंत्री व जल संपदा मंत्री से करने, बिल में लगे ब्याज को माफ करने तथा हर महिने बिल भेजने की मांग निवेदन में की गई. इस समय विधायक आजमी ने कहा कि यह बात मंत्रालय में पहुंचाने और अपने कार्यालय से स्थानीय मजीप्रा के अधिकारियों से जलापूर्ती करने के लिए बात करने का आश्वासन दिया गया.

Related Articles

Back to top button