महाराष्ट्र

बिनधास्त खोलो जीम, कौन कार्रवाई करता है देखेंगे

मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने ठोंका खम

मुंबई हीं स/दि.११ –विगत मार्च माह से कोरोना संक्रमण खतरे को ध्यान में रखते हुए जारी किये गये लॉकडाउन की वजह से महाराष्ट्र में सभी जीम व व्यायाम शाला पूरी तरह से बंद है और सरकार द्वारा अन्य व्यवसायों की तरह अनलॉक के तहत अब तक जीम खोलने की अनुमति नहीं दी गई है. इस विषय को लेकर कई जिम संचालकों ने मंगलवार ११ अगस्त को मनसे प्रमुख राज ठाकरे से उनके निवास पर जाकर मुलाकात की और उन्हें अपनी समस्याओं से अवगत कराया. जिस पर राज ठाकरे ने जिम संचालको से कहा कि, वे बिनधास्त अपने जिम और व्यायामशालाओ को खोले और इसके बाद कौन कार्रवाई करता है देखा जायेगा.
इस समय मनसे प्रमुख राज ठाकरे ने कहा कि, उनकी राज्य के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस से भी इस संदर्भ में बात हुई है. और उनका भी कहना है कि, जिम शुरू होने चाहिये और अब मैं भी कह रहा हूं कि, जिम खोले जाने चाहिये. जिसे जिम में आना होगा, वह बराबर आयेगा और यदि सरकार व प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है तो देख लिया जायेगा. राज ठाकरे के मुताबिक केंद्र सरकार ने भी जिम शुरू करने की अनुमति दी है, लेकिन राज्य सरकार के पास शायद कुछ अलग अकल है. जिसकी वजह से राज्य सरकार जिम शुरू करने की अनुमति नहीं दे रही. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, जिम शुरू करने के बाद हर कोई अपने स्वास्थ्य की ओर ध्यान रखे तथा केंद्र सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन का पालन करे.

Related Articles

Back to top button