महाराष्ट्र

सहकारी संस्थाओें के चुनाव का रास्ता खुला

राज्य में 67 हजार सहकारी संस्थाओें के चुनाव है अटके

  • अब स्थगिती मुदत हुई खत्म

पुणे/दि.2 – राज्य सरकार द्वारा सहकारी संस्थाओं के चुनाव पर लगायी गई स्थगिती की अवधि 31 अगस्त को खत्म हो गई है. वहीं 31 अगस्त के बाद राज्य सरकार ने इन चुनावों को दुबारा स्थगित करने हेतु कोई आदेश जारी नहीं किया है. ऐसे में 250 से अधिक सदस्य संख्या रहनेवाली 67 हजार से अधिक विविध सहकारी संस्थाओं के चुनाव कराये जाने का रास्ता खुल गया है. साथ ही इसे लेकर राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकरण द्वारा जल्द ही आवश्यक अधिसूचना जारी करते हुए चुनावी प्रक्रिया शुरू किये जाने की उम्मीद है.
बता दें कि, कोविड संक्रमण काल के चलते राज्य सरकार द्वारा इससे पहले सहकारी संस्थाओं के चुनावों को करीब 6 बार स्थगित किया जा चुका है. विगत अप्रैल माह के दौरान जारी किये गये आदेश के अनुसार सहकारी संस्थाओं के चुनाव को 31 अगस्त तक मूलतवी किया गया है. किंतु अब यह अवधि खत्म हो चुकी है. वहीं इस समय राज्य की 16 जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंकों की चुनावी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है और कम सदस्य संख्या रहनेवाली गृहनिर्माण संस्थाओं सहित अन्य सहकारी संस्थाओं के चुनाव कराये जाने को लेकर उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने विगत सप्ताह ही पुणे में संकेत दिये थे.
ज्ञात रहें कि, राज्य में अलग-अलग तरह की करीब 2 लाख 58 हजार 786 सहकारी संस्थाएं है. जिनमें से 67 हजार सहकारी संस्थाओं के संचालक मंडल का कार्यकाल खत्म होने के बावजूद वहां पर कोविड संक्रमण के खतरे को देखते हुए चुनाव नहीं कराये जा सके है. किंतु अब राज्य सरकार की ओर से चुनाव पर लगायी गई स्थगित की अवधि खत्म हो गई है. ऐसे में सहकारी संस्थाओं के चुनाव कराये जाने का रास्ता खुल गया है.

Back to top button