महाराष्ट्र

१ नवंबर तक राज्य में मंदिर खोलो, नहीं तो…

भाजपा ने दी ठाकरे सरकार को स्पष्ट चेतावनी

  • भाजपा अध्यात्मिक सेल की आक्रामक भुमिका, राज्यपाल से भी की भेट

मुंबई/दि.२८ – राज्य में यदि आगामी १ नवंबर तक सरकार ने मंदिरों को खोलने की अनुमति नहीं दी तो हम मंदिरों के मुख्य द्वार पर लगे तालों को तोड देंगे. इस आशय की स्पष्ट चेतावनी भाजपा अध्यात्मिक समन्वय सेल के प्रदेशाध्यक्ष तुषार भोसले ने राज्य सरकार को दी है. साथ ही मंदिरों को खोलने की मांग को लेकर राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी से मुलाकात भी की है.
उल्लेखनीय है कि, राज्य में कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए विगत सात माह से मंदिर बंद पडे है. किंतु अनलॉक की प्रक्रिया में अन्य सभी बातों को खुलने की अनुमति देते समय मंदिरों की जानबूझकर अनदेखी की गई है. इस विषय को लेकर कुछ दिनों पूर्व भाजपा की अध्यात्मिक सेल ने सीएम उध्दव ठाकरे से मुलाकात हेतु समय भी मांगा था. qकतु मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा मुलाकात का समय नहीं दिया गया. जिसके बाद अध्यात्मिक सेल ने राज्य सरकार को दशहरे तक का समय देते हुए चेतावनी दी कि, यदि इस समय तक मंदिरों को खोला नहीं गया तो तीव्र आंदोलन किया जायेगा. लेकिन इसके बावजूद ठाकरे सरकार ने मंदिरों को खोलने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया. ऐसे में अब भाजपा के अध्यात्मिक सेल ने आक्रामक रूख अपनाते हुए चेतावनी दी है कि, अब यदि १ नवंबर तक मंदिरों को नहीं खोला गया, तो सभी मंदिरों के मुख्य प्रवेश द्वार पर लगे तालों को तोड दिया जायेगा, तथा जबरन मंदिरों के भीतर प्रवेश किया जायेगा.

Related Articles

Back to top button