अमरावतीमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

शहर में एक बार फिर चलेगा ‘ऑपरेशन मुस्कान’

महिला सुरक्षा के लिए पुलिस आयुक्तालय में हुई बैठक

* सीपी रेड्डी ने महिलाओं के खिलाफ होनेवाले अपराधों का लिया जायजा
अमरावती/दि.6 – महिलाओं के खिलाफ होनेेवाले अपराधों के साथ ही महिला सुरक्षा के मुद्दे पर गंभीरता दिखाते हुए आज दोपहर शहर पुलिस आयुक्तालय में पुलिस आयुक्त नवीनचंद्र रेड्डी की अध्यक्षता के तहत एक बैठक का आयोजन किया गया था. जिसमें तीनों पुलिस उपायुक्तों सहित शहर पुलिस के सभी थानेदार उपस्थित थे.
इस बैठक में सीपी रेड्डी ने विगत तीन माह के दौरान अमरावती शहर में पोक्सों की धाराओं के तहत मामलों पर गंभीरता दर्शाते हुए ऐसे मामलो की चार्जशीट आगामी 15 दिन के भीतर दाखिल करने के संदर्भ में आवश्यक दिशानिर्देश दिए. साथ ही विगत तीन माह के दौरान अमरावती शहर से लापता हुए नाबालिग लडके-लडकियों तथा युवतियों-महिलाओं की गुमशुदगी के संदर्भ में भी जानकारी हासिल करते हुए इस बात पर विचार किया गया कि, अब तक शहर से लापता हुए नाबालिग लडके-लडकियों सहित युवतियों व महिलाओं में से कितने लोग वापिस मिल चुके है तथा कितने लोगों को खोजा जाना बाकी है. इसके साथ ही इस बैठक के दौरान अमरावती शहर पुलिस द्वारा एक बार फिर ऑपरेशन मुस्कान शुरु करने का विचार किया गया. जिसके तहत हर पुलिस थाने में एक स्क्वॉड बनाने की बात कही गई. जिसके जरिए लापता होनेवाले नाबालिग लडके-लडकियों के साथ ही गुमशुदा युवतियों व महिलाओं सहित लापता पुरुषों की भी तलाश की जाएगी.

Back to top button