महाराष्ट्र

विपक्ष दिन में सपने देख रहा, अघाड़ी सरकार पूरा करेगी कार्यकाल

आदित्य ठाकरे ने साधा भाजपा पर निशाना

मुंबई/दि.२८ – महाराष्ट्र सरकार में मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने बीजेपी पर निशाना साधा है. अघाड़ी सरकार के कार्यकाल पूरा ना कर पाने के दावे पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के नेता दिन में सपने देख रहे हैं, उन्हें देखने दीजिए. गठबंधन वाली ये सरकार चलेगी ही नहीं बल्कि पांच साल का कार्यकाल भी पूरा करेगी. उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गलत है कि एक तरफ तो ये लोग एक देश एक चुनाव की बात करते हैं वहीं, दूसरी तरफ सरकार अस्थिर करने की कोशिश करते हैं. आजतक से बातचीत में उन्होंने कहा कि गठबंधन की तीनों पार्टियों के बीच गजब का समन्वय है. आप कैबिनेट मीटिंग के दौरान यह देख सकते हैं. उन्होंने कहा कि हम सभी चुनाव साथ लड़ेंगे और हमें विश्वास है कि लोग हमारे साथ हैं.
आरे मेट्रो कार शेड प्रोजेक्ट को लेकर आदित्य ने कहा कि यह फैसला जानबूझकर लिया गया था. अगर वो इसे अनुभव की कमी कहते हैं तो कहने दीजिए. यह हमारे लिए उपलब्धि है. हम आगे के पचास साल के विकास को सोचकर चल रहे हैं. विपक्ष पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि मैंने कभी ये नहीं सोचा था कि निजी टिप्पणियों को लेकर ये लोग इस हद तक जाएंगे, हम ऐसी चीजों में कभी शामिल नहीं रहे हैं. लेकिन ठीक है, जनता सब देख रही है. कंगना रनौत पर बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले पर आदित्य ठाकरे ने कहा कि कोर्ट ने जो आदेश दिए हैं हम उसका पालन करेंगे. लेकिन एक चीज साफ है कि हम महाराष्ट्र और मुंबई का अपमान नहीं सहेंगे. आदित्य ने कहा कि मेरे दादा (बाला साहब ठाकरे) का राजनीति करने का अपना तरीका था. हमारा अपना है. सरकार में रहकर मंत्री के तौर पर काम करना ठीक है.

Back to top button