अन्य शहरमहाराष्ट्रमुख्य समाचार

वक्फ विधेयक का नहीं बल्कि भ्रष्टाचार का विरोध

उद्धव ठाकरे का भाजपा पर हल्लाबोल

मुंबई /दि.3- यदि किसी हिंदू देवस्थान पर गैर हिंदू की नियुक्ति की जाती है तो हम उसे सहन नहीं करेंगे, ठीक उसी तरह मुस्लिमों के वक्फ बोर्ड पर गैर मुस्लिमों को मुस्लिम समुदाय द्वारा सहन नहीं किया जाएगा. यदि वक्फ बोर्ड में कोई गडबडी चल रही है तो निश्चित ही उसे नियंत्रित करना चाहिए. परंतु वक्फ बोर्ड विधेयक की आड लेकर भाजपा द्वारा जिस तरह के भ्रष्टाचार का नियोजन किया जा रहा है, उसका भी विरोध किया जाना चाहिए, इस आशय का प्रतिपादन करते हुए शिवसेना उबाठा के पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे ने कहा कि, भाजपा द्वारा वक्फ की जमीने हडपकर अपने व्यापारी मित्रों को दी जानेवाली है. जिसका वे विरोध कर रहे है.
लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक पारित होने के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा कि, देश के विकास और रोजीरोटी के मुद्दे को परे रखते हुए भाजपा द्वारा केवल और केवल हिंदू-मुस्लिम किया जा रहा है. यदि भाजपा इतनी ही कट्टर हिंदुत्ववादी पार्टी है तो भाजपा ने अपने झंडे पर रहनेवाले हरे रंग को निकाल देना चाहिए. कुछ लोग हम पर हिंदुत्व को छोड देने का आरोप लगा रहे है. वहीं लोग अब यह कह रहे है कि, वक्फ संशोधन विधेयक मुस्लिमों के हित का है, अत: ऐसे लोगों ने बताना चाहिए कि, क्या भाजपा ने भी हिंदुत्व छोड दिया है. साथ ही उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि, लोकसभा में भाजपा नेताओं सहित तेदेपा व जदयू नेताओं ने जिस तरह से मुस्लिम समाज की भूमिका रखते हुए इस विधेयक को गरीब मुस्लिमों के फायदेवाला विधेयक बताया, उसे तुष्टिकरण ही कहा जा सकता है. ठाकरे के मुताबिक भाजपा की नजर वक्फ बोर्ड की जमीनों पर है और उन जमीनों को हडप करने के लिए ही सरकार द्वारा यह विधेयक लाया गया है.

Back to top button