महाराष्ट्र

… अन्यथा संस्थाओं को ब्लैक लिस्ट में डालेंगे

राज्यमंत्री दत्तात्रय भरने की चेतावनी

  • भरती प्रक्रिया पारदर्शक अमल में लाने की सूचना

मुंबई/दि.16 – आने वाले समय राज्य सरकार के सभी विभागों में पद भरती की जाएगी. यह भरती प्रक्रिया पारदर्शक पध्दति से अमल में लानी चाहिए, भरती परीक्षा में कोई गडबडी हुई तो संबंधित संस्था को ब्लैक लिस्ट में डाला जाएगा, इस तरह की चेतावनी सामान्य प्रशासन विभाग के राज्यमंत्री दत्तात्रय भरने ने बुधवार को दी.
भरती प्रक्रिया अमल में लाते समय उम्मीदवारों के विश्वास को कही पर भी ठेच नहीं पहुंचनी चाहिए, इस पध्दति से वह पारदर्शक रहनी चाहिए. परीक्षा सूचारु पध्दति से पूर्ण करने की दृष्टि से सभी विभागों ने और परीक्षा लेने के लिए प्राधिकृत की गई संस्थाओं ने उचित खबरदारी बरतनी चाहिए, इस तरह के निर्देश भी भरने ने दिये. मंत्रालयीन विभाग व उनके अधिकार क्षेत्र के शासकीय कार्यालय की पद भरती के चलते संशोधित परीक्षा पध्दति के संदर्भ में बुधवार को मंत्रालय में भरने की उपस्थिति में बैठक आयोजित की गई थी. इस बैठक में परीक्षा लेने वाले उम्मीदवारों के चेहरे पहचानने वाली तकनीक तथा जैमर लगाने जैसे उपायों का समावेश परीक्षा पध्दति में करने बाबत इस समय चर्चा की गई.

Related Articles

Back to top button