महावितरण द्बारा 15 लाख नये बिजली मीटर आपूर्ति के आदेश
हफ्ते भर में उपलब्ध होंगे 1 लाख नये मीटर
मुंबई/दि.23– महावितरण द्बारा हर वर्ष 8 से 9 लाख नये बिजली कनेक्शन जोडे जा रहे है. उसी प्रकार खराब व अन्य कारणों से मीटर बदलने के लिए महावितरण को हर महीने में 2 लाख बिजली मीटर लगते है. वर्तमान में 22 अप्रैल तक महावितरण के क्षेत्रिय कार्यालयों में 1 लाख 31 हजार 802 मीटर उपलब्ध है. नये बिजली मीटर की उपलब्धता में वृद्धि के लिए आगामी सितंबर तक 15 लाख नये बिजली मीटर आपूर्ति करने के आदेश महावितरण द्बारा संबंधित ठेकेदार को दिये गये है. जिसके तहत आगामी 30 अप्रैल तक 1 लाख व मई महिने में 2 लाख नये बिजली मीटर उपलब्ध होगे. उसके बाद जून से सितंबर तक हर महीने में 3 लाख 27 हजार 500 मीटर उपलब्ध होंगे. ऐसी जानकारी महावितरण द्बारा दी गई.
महावितरण द्बारा 10 लाख स्मार्ट मीटर खरीदी की निविदा प्रक्रिया शुरु की गई है. 1.50 लाख 3 फेज मीटर लेने की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. इन मीटरों की आपूर्ति मई अंत तक की जाएगी. ग्राहकों की बढती डिमांड देखते हुए और 20 लाख सिंगल फेज मीटर खरीदी करने की प्रक्रिया शुरु की गई है. बिजली नियामक आयोग के निर्देशानुसार हाई होल्टेज बिजली वितरण अंतर्गत कृषि ग्राहकों को प्रीपेड मीटर बिठाने के आदेश दिये गये है. इन कृषि ग्राहकों को दिसंबर अंत तक डेढ लाख प्रीपेड मीटर उपलब्ध कराये जाएंगे.