महाराष्ट्र

11 साल के बच्चे के अवयव दान ने तीन लोंगों को दिया जीवनदान

बुलढाणा/दि.10– सातारा जिले के खटाव तहसील में शिक्षा के लिए निवास कर रहे तथा मूलत: बुलडाणा जिले के शिवहरी अनंत राजपूत इस 11 साल के बच्चा स्कूल से लौटते समय हुई दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गया. उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल सातारा में भर्ती किया गया था, किंतु उसकी हालत गंभीर होने की बात डॉक्टरों ने मरीज के परिजनों से कही. जिसके बाद शिवहरी के परिजनों ने अवयवदान का विचार जिला शल्यचिकित्सक डॉ.युवराज करपे के समक्ष बताया. इसके अनुसार समन्वयक डॉ.सुजाता राजमाने ने परिजनों का समुपदेशन किया. और उन्हें पुणे के ससुन हॉस्पिटल में भेजा. इसके बाद 7 जनवरी को शिवहरी रजपूत का हार्ट और दो किडनी ऐसे तीन ऑर्गन का दान किया गया. इस कार्य में सीएस डॉ.युवराज करपे, अतिरिक्त सीएस डॉ.सुभाष कदम, जिला नेत्र शल्य चिकित्सक डॉ.चंद्रकांत काटकर का मार्गदर्शन मिला. तथा आईसीयू के वैद्यकिय अधिकारी व स्टाफ का सहयोग मिला. इस दुख की घडी में हरिना फाउंडेशन सहभागी है. नेत्रदान, अवयव दान, देहदान हर परिवार ने करना चाहिए व राजपूत परिवार से सभी ने आदर्शन लेने का आह्वान हरिना फाउंडेशन ने किया है.

Related Articles

Back to top button