अमरावतीमहाराष्ट्र

अमरावती में भी अवयव प्रत्यारोपण समन्वय केंद्र

प्रक्रिया सुलभ करने का शासन का प्रयत्न

अमरावती/दि.25-अवयव दान का प्रचार-प्रसार बढाने और प्रक्रिया सरल करने शासन ने अमरावती सहित चार नए प्रत्यारोपण समन्वय केंद्र शुरु करने की घोषणा की है. मुंबई में स्वास्थ्य मंत्री प्रकाश आबीटकर ने गुरुवार को इस बारे में महत्वपूर्ण बैठक ली. उन्होंने बताया कि, विभागीय प्राधिकरण समिति जीवंत अवयव दान अनुमति प्रदान करेगी. इससे प्रक्रिया सुलभ होगी. अधिकाधिक लोग इससे जुडेंगे. अधिकाधिक जरूरतमंद मरीजों को आवश्यक अंग उपलब्ध होंगे. बैठक में विधायक देवयानी फरांदे, स्वास्थ्य विभाग प्रधान सचिव डॉ. निपुण विनायक, स्वास्थ्य सेवा निदेशक डॉ. नितिन अंबाडेकर, चिकित्सा शिक्षा सहसंचालक डॉ. पल्लवी साबले, मेडिकल ऑफिसर, अंगदान प्रत्यारोपण व विधि एवं न्याय विभाग के अधिकारी मौजूद थे.
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि, आगामी 1 मई को जिलानिहाय कार्यक्रम में अंगदान करने वाले परिवारों का जिलाधिकारी, पालकमंत्री के हस्ते सत्कार किया जाएगा. उसी प्रकार अंगदान को प्रोत्साहन देने कार्यशालाएं आयोजित की जाएंगी. अत्यंत गंभीर परिस्थितियों में समन्वय के लिए आवश्यक संशोधन किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि, प्रदेश में अंगदान और प्रत्यारोपण प्रक्रिया को गति मिली हैं. पारदर्शिता से अधिकाधिक जरूरतमंद रूग्णों को नया जीवनदान दिया जा सकता हैं.

Back to top button