खामगांव/दि.1-तहसील के जयपुर लांडे के सिकानों को नवभारत फर्टिलायझर कंपनी की ओर से सेंद्रीय खेती करने का आह्वान किया गया. इस समय कंपनी के प्रतिनिधि विशाल साठे ने किसानों को सेंद्रिय खेती किस प्रकार से करने है और इसके फायदे क्या है, इस बारे में मार्गदर्शन किया. इस समय उन्होंने किसानों को रासायनिक खेती से होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी देकर मार्गदर्शन किया. तथा भविष्य में जैविक खेती कितनी महत्वपूर्ण है, यह समझाया. इस दौरान उन्होंने किसानों से चर्चा कर विविध विषयों पर चर्चा की. उन्होंने कहा कि, रासायनिक खाद के अधिक उपयोग के कारण जमीन के स्वास्थ्य पर असर होता है. मार्गदर्शन कार्यक्रम में गांव के दिलीपसिंह पवार, अनिल लांडे, गणेश हिंगणे व अन्य किसान भाई बडी संख्या में उपस्थित थे.