2036 ओलंपिक में कुछ खेलों का आयोजन महाराष्ट्र में करें
रोहित पवार का मुख्यमंत्री से अनुरोध

मुंबई/दि.29-केंद्र सरकार मुंबई-भारत में 2036 ओलंपिक खेलों का आयोजन करने प्रयत्नशील है. राकांपा शरदचंद्र पवार गुट के विधायक रोहित पवार ने मांग की है कि महाराष्ट्र इस टूर्नामेंट में कुछ मैच ले. उन्होंने खेल मंत्री और मुख्यमंत्री से इस ओर ध्यान देने का अनुरोध किया है. महाराष्ट्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम और सुविधाएं भी हैं. रोहित पवार ने यह भी कहा है कि अगर ये प्रतियोगिताएं महाराष्ट्र में होंगी तो निश्चित रूप से हमारे राज्य का नाम विश्व स्तर पर बढ़ेगाइस संबंध में विधायक रोहित पवार ने अपने पोस्ट में कहा कि केंद्र सरकार 2036 में ओलंपिक खेलों को भारत में आयोजित करने का प्रयास कर रही है. ये प्रतियोगिताएं मुख्य रूप से गुजरात के गांधीनगर और अहमदाबाद में आयोजित की जाएंगी. लेकिन यह जानने के बाद कि गोवा राज्य के खेल मंत्री अपने राज्य में कुछ महत्वपूर्ण फुटबॉल मैच आयोजित करने की कोशिश कर रहे हैं, एक मराठी व्यक्ति के रूप में मुझे लगता है कि हमारे महाराष्ट्र में क्या कमी है. हमारे पास अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम और सुविधाएं भी हैं. इसलिए खेल मंत्री और राज्य के मुख्यमंत्री से यह अनुरोध है कि, अगर हम केंद्र सरकार के साथ समन्वय करके महाराष्ट्र में अधिक से अधिक खेल मैच आयोजित कर सकें, तो हमारे राज्य का नाम निश्चित रूप से विश्व स्तर पर बढेगा.