अमरावतीमहाराष्ट्र

मुफ्त स्वास्थ जांच का आयोजन व महात्मा फुले पुण्यतिथी मनाई

किर्ती अर्जुन के जन्मदिन पर तक्षशिला महा.विद्यालय में आयोजन

दर्यापुर/दि.3– श्री दादासाहेब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट अमरावती अध्यक्षा किर्ती अर्जुन के जन्मदिन अवसर पर तक्षशिला अभियांत्रिकी महाविद्यालय दारापुर, दर्यापुर में 28 नवंबर को मुफ्त मेडिकल जांच शिविर तथा महात्मा ज्योतिबा फुले पुण्यतिथी का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. डीटी इंगोले ने की. प्रमुख अतिथि के रुप में डॉ. शिवम नाईक, डॉ.कल्याणी पवार, डॉ. मल्लु पडवाल, डॉ. एस.टि. वरघट मंचासीन थे. दादासाहेब गवई चैरिटेबल ट्रस्ट व्दारा आयोजित शिविर में रक्त की विविध जांच में यकृत प्रोफाइल, मूत्रपिंड, लिपिड प्रोफाइल, थायराईड प्रोफाइल, एसएससीआरपी, कैंसर मार्कर जांच, शूगर जांच व हिमोग्लोबिन जांच का समावेश था. शिविर में 183 कर्मचारियों ने शिविर का लाभ लिया. इस उपक्रम के लिए जिला सामान्य अस्पताल ने सहकार्य किया. शिविर के सफल आयोजन के लिए प्राचार्य डॉ. डीटी इंगोले व राष्ट्रीय सेवा योजना समन्वयक डॉ. संतोष यावले ने विशेष परिश्रम किया.
इस समय मिनल इंगले, प्रिया नेरकर, शुभम मेश्राम व शुध्दोधन बाम्बोले सहित प्राचार्य मल्लू पडवा, सभी विभाग प्रमुख डॉ. एनएस घोटकर, प्रा. एएस बोंबटकर, प्रा. एए चिंचमलातपुरे, डॉ. बीएस शेटे, प्रा.एए कौशल, प्रा. एडब्ल्यू काले, महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रा. एसडी गतफने, एचएम धुमाले, उपस्थित थे. शिविर को संस्था के दारापुर शैक्षणिक परसर में तक्षशिला महाविद्यालय, विक्रमशिला पॉलिटेक्निक, दादासाहेब गायकवाड, इंग्लिश कॉन्वेंट, सम्राट अशोक आईटीआई के कर्मचारी वर्ग ने बडा प्रतिसाद दिया.

Back to top button