
नांदगांव खंडेश्वर / दि. 7 – स्थानीय युवा विकास केन्द्र द्बारा संचालित एकलव्य धनुर्विद्या अकादमी एकलव्य गुरूकुल स्कूल, जिला क्रीडा अधिकारी कार्यालय, तहसील क्रीडा संकुल समिति के संयुक्त तत्वावधान में 5 से 15 मई तक ग्रीष्मकालीन क्रीडा प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर का उद्घाटन 5 मई को अपर जिलाधिकारी ललित कुमार वर्हाडे की अध्यक्षता में शिक्षाधिकारी जिप माध्यमिक प्रिया देशमुख के हस्ते किया गया. इस अवसर पर प्रमुख अतिथि के रूप में जिला क्रीडा अधिकारी गणेश जाधव, मतीन भोसले, उत्तम मुरादे उपस्थित थे.
मान्यवरों के हस्ते दीप प्रज्वलन कर शिविर का उद्घाटन प्रिया देशमुख के हस्ते किया गया. उदघाटक प्रिया देशमुख ने अपने संबोधन में कहा कि खेलों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है. ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियोे में खेल कौशल भरपूर रहता है. उन्हें योग्य दिशा दिए जाने की आवश्यकता है. विद्यार्थियों के कला गुणों को बढावा देने के लिए एकलव्य क्रीडा अकादमी ने उन्हें अवसर दिया है. ऐसा कहकर उन्होेंने एकलव्य क्रीडा अकादमी, एकलव्य गुरूकुल स्कूल का अभिनंदन किया.
प्रशिक्षण शिविर का प्रास्ताविक शिव छत्रपति क्रीडा पुरस्कार प्राप्त सदानंद जाधव ने किया. शिविर में धनुर्विद्या, योगा, नेट बॉल मलखांब, डॉज बॉल, सॉफ्ट बॉल व विविध कवायद विशेषज्ञों द्बारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है. 1998 से लगातार एकलव्य क्रीडा अकादमी के माध्यम से शुरू है. शिविर के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों और खिलाडियों को तनाव मुक्त रखना है. इस शिविर में 400 विद्यार्थियों ने सहभाग लिया. शिविर की सफलता के लिए एनआयएस कोच अमर जाधव, नेट बॉल कोच दीपक नेमाले, गौरव आठवले, डॉज बॉल कोच, अथर्व कापडे, योगा कोच, अनूप काकडे, अनिल निकोडेे, महेन्द्र मेटकर, एकलव्य क्रीडा अकादमी अध्यक्ष विशाल ढवले, अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी प्रतीक पोपले, साक्षी तोटे, श्रेखा खंडार, रेवती परसनकर,एकलव्य गुरूकुल स्कूल के शिक्षक, शिक्षिका प्रयास कर रहे है.