अनाथ विद्यार्थियों को भी मिलेगा उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति का लाभ
राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा
मुंबई./दि.२३ – राज्य के अनाथ विद्यार्थियों को भी अब उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा. ऐसी जानकारी शालेय राज्यमंत्री बच्चू कडू (Minister State Bachchu Kadu) ने दी. बच्चू कडू ने राज्य के अनाथ बालकों का अनाथलाय में प्रवेश किए जाने के पश्चात उन्हें प्रमाणपत्र दिया जाए. उसी प्रकार पिछले साल दाखल हुए अनाथ बालकों को प्रमाणपत्र दिए जाने के लिए विशेष अभियान चलाए ऐसे निर्देश राज्यमंत्री बच्चू कडू ने दिए. बच्चू कडू ने कहा कि, पिछडावर्ग के विद्यार्थियों की तर्ज पर अनाथ युवकों को १२ वीं के बार उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति शुल्क दिए जाने का प्रस्ताव देने की भी तत्काल सूचना राज्यमंत्री कडू ने इस समय दी.
अनाथ बालकों के अधिकारों के संदर्भ में राज्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रालय में बैठक बुलायी गई थी. उस समय उन्होंने उसी संदर्भ में विविध समस्याओं की समीक्षा कर निर्देश दिए थे. इस अवसर पर उन्होंने विविध उपाय योजनाओं की भी समीक्षा की थी. जिसमें अनाथ बालकों को दिए गए प्रमाणपत्र की जानकारी दिए जाने के संदर्भ में अनाथ आश्रम संस्थाओं के बाहर रहने वाले अनाथों की जानकारी इकठा करने के भी निर्देश दिए गए थे.