अन्यथा अब मंडल आयोग को किया जाएगा चैलेंज
मनोज जरांगे ने मंत्री छगन भुजबल पर साधा निशाना
नाशिक दि.8– मराठा आरक्षण को छगन भुजबल द्वारा अब तक तीन बार विरोध किया जा चुका है. यदि वे चौथी बार मराठा आरक्षण का विरोध करते है, तो हम सीधे-सीधे मंडल आयोग को ही चैलेंज करेंगे. इस आशय की स्पष्ट चेतावनी मराठा आंदोलक मनोज जरांगे द्वारा दी गई है. साथ ही उन्होेंने भुजबल द्वारा इस्तीफा दिये जाने की बात को नौटंकी बताते हुए कहा कि, भुजबल अपना इस्तीफा देने वाले व्यक्ति नहीं है. बल्कि वे तो दूसरों का इस्तीफा लेने वाले व्यक्ति है.
बता दें कि, मराठा आंदोलक मनोज जरांगे पाटिल इस समय महाराष्ट्र के दौरे पर निकले है. जिसके तहत वे आज छगन भुजबल का मजबूत गढ कहे जाते नाशिक जिले में पहुंचे है. जहां पर उनका मराठा समाज द्वारा जगह-जगह पर जल्लोषपूर्ण स्वागत भी किया जा रहा है. नाशिक पहुंचने से पहले मीडिया के साथ बातचीत करते हुए मनोज जरांगे ने कहा कि, कोई भी शहर किसी नेता का मजबूत गढ नहीं होता. बल्कि हर शहर में जनता ही सर्वशक्तिमान होती है. इसके अलावा छगन भुजबल पर नाभिक समाज का अपमान करने का आरोप लगाते हुए मनोज जरांगे पाटिल ने मांग उठाई कि, छगन भुजबल ने नाभिक समाज से माफी मांगनी चाहिए.