अन्यथा पूरा राज्य अंधेरे में डूब जाएगा
उर्जा मंत्री नितीन राउत में विद्युत बिल वसूली को बताया जरुरी
मुंबई/दि. 14 – राज्य के उर्जामंत्री नितीन राउत के मुताबिक यदि विद्युत बिलों के बकाया भुगतान की वसूली नहीं हुई तो पूरा राज्य अंधेरे में डूब जाएगा. उर्जामंत्री के मुताबिक इस समय राज्य में विद्युत बिलों का बकाया 79 हजार करोड रुपयों के आसपास पहुंच गया है. जिसे जल्द से जल्द वसूल किया जाना बेहद जरुरी है.
इस संदर्भ में सह्याद्री अतिथिगृह में महावितरण द्बारा सीएम उद्धव ठाकरे के समक्ष एक प्रेजेंटेशन किया गया. जिसमें पिछली सरकार द्बारा बाकी रखी गई वसूली पर भी चर्चा की गई. इस समय सीएम उद्धव ठाकरे ने बकाया विद्युत बिलों की वसूली हेतु किये जाने वाले उपायों को लेकर रिपोर्ट तैयार करने की बात कहीं. ऐसे में अब बकाया बिल तथा वसूली की रिपोर्ट राज्य मंत्रिमंडल के समक्ष रखी जाएगी. यह जानकारी देने के साथ ही उर्जा मंत्री नितीन राउत ने कहा कि, पिछली सरकार द्बारा विद्युत बिलों की काफी अधिक वसूली बकाया रखी गई. वहीं अब कोरोना व अतिवृष्टि के हालात की वजह से मौजूदा राज्य सरकार द्बारा वसूली नहीं की जा सकी. ऐसे में महावितरण पर बकाया बिलों का बोझ लगातार बढता जा रहा है तथा जल्द से जल्द विद्युत बिलों की वसूली करना बहोत जरुरी है.