अमरावतीमहाराष्ट्र

हमारे पालक, हमारे मंत्री! शहर में हर ओर लगे बैनर

विधायक रवि राणा के पक्ष में जमकर पोस्टरबाजी

* युवा स्वाभिमान पार्टी समर्थकों में उत्साह
* कैबिनेट मंत्री पद के लिए अंबादेवी में हुई महाआरती
अमरावती/दि.12– राज्य में महायुति के बम्पर बहुमत मिलने के बावजूद भी अब तक मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है और मंत्रिमंडल विस्तार कब होगा, यह भी फिलहाल स्पष्ट नहीं है. इसके बावजूद महायुति के कई विधायकों द्वारा मंत्री पद पर अपना दावा ठोंका जा रहा है. इसी पार्श्वभूमि पर अमरावती शहर में विधायक रवि राणा व पूर्व सांसद नवनीत राणा के छायाचित्र रहने वाले बैनर-पोस्टर झलकने शुरु हो गये है. जिनमें राणा दम्पति को जनता का नेता बताते हुए युवा स्वाभिमान पार्टी पदाधिकारियों द्वारा ‘हमारे पालक, हमारे मंत्री’ का संदेश लिखा गया है. इस जरिए विधायक रवि राणा को संभावित मंत्री व पालकमंत्री बताते हुए जमकर पोस्टरबाजी की जा रही है. वहीं गत रोज युवा स्वाभिमान पार्टी के समर्थकों ने सुनील राणा की अगुवाई के तहत अंबादेवी व एकवीरा देवी मंदिर पहुंचकर महाआरती भी की.
बता दें कि, विधानसभा में महायुति के पास स्पष्ट बहुमत रहने तथा मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्वतले महायुति की सरकार बन जाने के बावजूद भी अब तक राज्य मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हुआ है. ऐसे में कई विधायकों ने मंत्री पद के लिए जोरदार फिल्डिंग लगा रखी है. इसके तहत अमरावती जिले से बडनेरा के विधायक रवि राणा, अमरावती की विधायक सुलभा खोडके व धामणगांव रेल्वे के विधायक प्रताप अडसड के नामों की मंत्री पद को लेकर चर्चा चल रही है. जिसमें से रवि राणा चौथी बार, सुलभा खोडके तीसरी बार व प्रताप अडसड दूसरी बार विधायक बनकर विधानसभा में पहुंचे है. इस बात को ध्यान में रखते हुए अमरावती जिले से विधायक रवि राणा को कैबिनेट मंत्री पद व पालकमंत्री पद मिलने की मांग युवा स्वाभिमान पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं सहित राणा दम्पति के समर्थकों द्वारा जमकर उठाई जा रही है. साथ ही यह भी माना जा रहा है कि, राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस व विधायक रवि राणा के बीच रहने वाले घनिष्ठ संबंधों के चलते विधायक राणा को इस बार राज्य कैबिनेट में जगह जरुर मिल सकती है. जिसके चलते राणा समर्थकों में अभी से ही जबर्दस्त उत्साह है और राणा समर्थकों ने शहर में जगह-जगह पर ‘हमारे पालक, हमारे मंत्री’ का संदेश लिखे हुए बैनर-पोस्टर लगाने शुरु कर दिये है.

Back to top button