अमरावतीमहाराष्ट्र

चने की फसल पर ‘मर रोग’ का प्रादुर्भाव

कृषि पर्यवेक्षक ने सुझाई उपाय योजना

अचलपुर/ दि.14– तहसील अंतर्गत आनेवाले खोजनपुर खेत परिसर में चने की फसल पर मर रोग का प्रादुर्भाव होने से इस साल चना उत्पादन घट सकता है. जिसमें चना उत्पादक किसानों को बडा नुकसान होगा. किसानों ने तहसील कृषि अधिकारी को इस आशय का निवेदन सौंपकर उपाय योजना सुझाने की मांग की थी. इस पर कृषि पर्यवेक्षक राजेंद्र चिकाटे ने किसानों के खेत की मेड पर पहुंचकर फसल की जांच की और किसानों को मर रोग से निपटने उपाय योजना सुझाई.
खोजनपुर खेत परिसर में किसान बडे प्रमाण में चने की फसल की बुआई करते हैं. इस साल बुआई करने के पश्चात फसल बढने लगी और फूल की स्थिति में आने पर फसलों पर मर रोग का प्रादुर्भाव हुआ. किसानों ने कृषि अधिकारी से गुहार लगाई. कृषि पर्यवेक्षक चिकाटे ने किसानों को उपाय योजना सुझाई. विदित है कि चनेे की फसल कम अवधि में आ जाती है और खर्च भी कम लगता है और चने की फसल को 6 हजार रूपए प्रति क्विंटल का दाम मिलने से किसान चने की बुआई करना पसंद कर रहे है. पिछले कुछ सालों से औसतन प्रति एकड 8 से 12 क्विंटल चने का उत्पादन किसान ले रहे है. किंतु चने की फसल पर बुरशीजन्य कीडों के प्रादुर्भाव से किसानों की चिंता बढी है. जिसमें उचित मार्गदर्शन किसानों को किए जाने की मांग की जा रही है.

 

Back to top button