* कार चालक भी हुआ घायल
नांदेड/ दि.5– नांदेड शहर में दिनदहाडे एक निर्माण कार्य व्यवसायी पर गोली चलाई गई. इस गोलीबारी में व्यवसायी की मौत हो गई. संजय बियाणी यह गोली लगने के कारण मरने वाले व्यवसायी का नाम बताया गया है. गोली लगने के कारण गंभीर रुप से घायल हुए बियाणी को अस्पताल में भर्ती कराया गया था, परंतु इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. जबकि उनका कार चालक भी इस घटना में घायल हुआ है. दो मोटरसाइकिल पर आये आरोपी पहले से बियाणी के इंतजार में घात लगाकर बैठे थे. पुलिस आरोपियों की सरगर्मी से तलाश कर रही है.
जानकारी के अनुसार दो मोटरसाइकिल पर आये आरोपी बियाणी के घर के सामने घात लगाकर बैठे थे. सुबह 11.30 बजे संजय बियाणी अपने घर वापस लौटे. गाडी से उतरते ही बियाणी पर आरोपियों ने गोलियां बरसाना शुरु की. जिसमें संजय बियाणी गंभीर रुप से घायल हो गए, उन्हें तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, इलाज शुरु था, परंतु इस बीच संजय बियाणी की मौत हो गई. इस घटना में संजय बियाणी का चालक भी घायल हो गया. खबर मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौेके पर पहुंचे. पुलिस ने तहकीकात शुरु करते हुए आरोपियों की तलाश शुरु की है. फिरौती मांगने के लिए इस घटना को अंजाम दिया गया, ऐसा प्राथमिक अनुमान हेै. पुलिस ने इस दिशा में तहकीकात शुरु की है. इसके अलावा घटनास्थल परिसर के सीसीटीवी फूटेज भी खंगाले जा रहे है. खास बात यह है कि पिछले तीन वर्ष से संजय बियाणी को कुख्यात गुंडा रिंदा ने फिरौती के लिए धमकी दी थी, तब से संजय बियाणी को सुरक्षा प्रदान की गई थी. तीन माह पूर्व संजय बियाणी समेत 15 लोगों की सुरक्षा निकाली गई थी.