मेलघाट में पुणे से भेजे गए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर
रोटरी क्लब ऑफ पुणे विस्डम ने बढ़ाया मदद का हाथ
मुंबई/दि.8 – कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन के अभाव में बहुत से लोगों को अपनी जान गंवानी पडी. कोरोना महामारी अब बडे शहरों से ग्रामीण व दुर्गम इलाकों में भी पहुंच गई है. इसके मद्देनजर रोटरी क्लब ऑफ पुणे विस्डम की ओर से अमरावती के मेलघाट के आदिवासियों के लिए मदद का हाथ बढाया गया है. संस्था की तरफ से पांच ऑक्सीजन कन्संट्रेटर अमरावती के जिला शल्यचिकित्सा अधिकारी को सौंपा गया.
रोटरी क्लब ऑफ पुणे विस्डम के अध्यक्ष राहुल चौधरी ने कहा समाचारों से पता चला कि, कोरोना अब मेलघाट जैसे दुर्गम इलाकों में भी पहुंच गया है. इसके बाद मैंने वन्यजीवन प्रेमी किशोर रिठे से संपर्क किया. रिठे ने अमरावती के जिलाधिकारी शैलेश नवाल से चर्चा कर धारणी के अस्पताल के लिए ऑक्सीजन कन्संट्रेटर उपलब्ध कराने को लेकर चर्चा की. इसके बाद राहुल चौधरी, संस्था के सचिव श्रीकांत चाफेकर, संचालक (सेवा प्रकल्प) निलेश धोपाडे ने तुरंत ऑक्सीजन कांस्ट्रेटर खरीद कर अमरावती के लिए रवाना किया.