मुंबई/दि.२० – कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई के तहत भारतीय रेलवे ने ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की तैयारी की है. मुंबई डिवीजन ने रातोंरात 24 घंटे के भीतर कलंबोली माल यार्ड पर फ्लैट वैगनों में टैंकरों की लोडिंग/अनलोडिंग की सुविधा के लिए एक रैंप तैयार किया है. यहां से सोमवार रात को ऑक्सीजन एक्सप्रेस विशाखापट्टनम के लिए रवाना हुई. कोरोना महामारी में लोगों को ऑक्सीजन सप्लाई में कमी न आए, इसके लिए रेलवे ने यह स्पेशल ट्रेन चलाई है. 7 खाली टैंकरों के साथ रो-रो सेवा विशाखापट्टनम स्टील प्लांट के लिए कलंबोली माल यार्ड से सोमवार रात 8.05 बजे रवाना हुई. यह ट्रेन वसई रोड, जलगांव, नागपुर, रायपुर जंक्शन से होकर पूर्व तट रेलवे क्षेत्र में विशाखापट्टनम इस्पात प्लांट जाएगी, जहां लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन लोड किया जाएगा. यहां से लोड वैगन महाराष्ट्र के लिए रवाना होंगे. महाराष्ट्र में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. पिछले साल लॉकडाउन के दौरान भी रेलवे ने आवश्यक वस्तुओं को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाया था और आपूर्ति श्रृंखला को बरकरार रखा था और आपात स्थिति में भी देश सेवा करना जारी रखा. यह गौर करने वाली बात है कि ऑक्सीजन पहुंचाने के लिए विभिन्न राज्यों के अनुरोध पर रेल मंत्रालय ने लिक्विड ऑक्सीजन के परिवहन की संभावनाएं तलाशीं और ट्रायल रन शुरू किया. स्पेशल ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने की घोषणा रविवार को रेल मंत्री पीयूष गोयल ने की. घोषणा के तुरंत बाद रातोंरात सेंट्रल रेलवे कोलंबोली में रैंप तैयार कर दिया गया. ट्रकों और बैगन को रोल ऑन-रोल ऑफ के लिए तैयार इस सुविधा की फंडिंग आर्मी ने की और इसका मेंटीनेंस रेलवे करेगा. मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की राज्य सरकारों ने रेलवे द्वारा लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन टैंकर ले जाने की संभावनाएं तलाशने के लिए रेल मंत्रालय से संपर्क किया था. रेलवे ने तत्काल तकनीकी स्तर पर एलएमओ की ढुलाई की संभावना का पता लगाया. लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन की ढुलाई से संबंधित मुद्दों पर 17 अप्रैल 2021 को रेलवे बोर्ड के अधिकारियों और राज्य परिवहन आयुक्तों की उद्योग जगत के प्रतिनिधियों के साथ एक बैठक हुई थी. उसमें यह फैसला लिया गया था कि टैंकर की व्यवस्था परिवहन आयुक्त, महाराष्ट्र द्वारा की जाएगी. ये खाली टैंकर कलंबोली/ बोइसर, मुंबई और आसपास के रेलवे स्टेशनों से भेजे जाएंगे और लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन के लदान के लिए उन्हें विजाग और जमशेदपुर/राउरकेला/बोकारो भेजा जाएगा.