पी. आर. पोटे पाटिल इंटरनेशनल स्कूल ने महाराष्ट्र दिवस मनाया
प्राचार्य डॉ. भूतडा के हाथों किया गया ध्वजारोहण

अमरावती/दि.1– स्थानीय पीआर. पोटे पाटिल इंटरनेशनल स्कूल में 1 मई महाराष्ट्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष प्रवीण पोटे पाटिल, संस्थान के उपाध्यक्ष श्रेयशकुमार पोटे पाटिल, संस्थान के निदेशक शैक्षिक समूह में समस्त विभाग के प्रधानपाठक एवं उपप्रधानाचार्य डॉ. प्रकाश खोडके तथा विद्यालय के प्राचार्य सचिन दुर्गे एवं विद्यालय की उपप्राचार्य मैडम सोनल निस्ताने उपस्थित थे.
आयुर्वेदिक महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर भूतड़ा के हाथों ध्वजारोहण किया गया. इस मौके पर संस्था के अध्यक्ष ने सभी को महाराष्ट्र दिवस और मजदूर दिवस की शुभकामनाएं दी. इस समय गर्जा महाराष्ट्र माझा, जय जय महाराष्ट्र माझा का उद्घोष किया गया. कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित हुए. और अंत में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ.