महाराष्ट्रयवतमाल
पी. वाधवानी फार्मसी की छात्रा आकांक्षा लुंगारे का अंतरराष्ट्रीय कंपनी में चयन

यवतमाल /दि.28– स्थानीय पी. वाधवानी फार्मसी महाविद्यालय की एम. फार्म फार्माकोलॉजी अभयक्रम की छात्रा आकांक्षा गंगाधर लुंगारे का सायनोस हेल्थ प्रा. लि. कंपनी पुणे में चयन किया गया है. उसे 5 लाख रुपए प्रतिवर्ष का पैकेज दिया जाएगा.
सायनोस हेल्थ प्रा. लि. यह विश्व की क्लिनिकल डेवलपमेंट क्षेत्र की अग्रणी कंपनी है. आज स्पर्धा के युग में विद्यार्थियों को नौकरी मिलना कठीन है. किंतु पी. वाधवानी फार्मसी महाविद्यालय विद्यार्थियों के सर्वांगिण विकास के लिए सतत प्रयासरत रहता है. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अनिल चांदेवार के मार्गदर्शन में प्लेसमेेंट सेल प्रमख प्रा. परेश वाधवानी, फार्माकोलॉजी विभाग प्रमुख डॉ. नितिन कोचर, संशोधक मार्गदर्शक डॉ. अभिजीत श्रीराव, डॉ. दीपक महाले ने विशेष प्रयास किये.