महाराष्ट्र

धान खरीदी को 31 जुलाई तक समयावृध्दि

भंडारा./ दि. 5उद्दिष्ट पूरा होने के कारण 15 दिन पूर्व बंद किए जानेवाली धान खरीदी को 31 जुलाई तक की समयावृदि दी गई है. केन्द्र सरकार ने राज्य को उदिष्ट बढाकर दिए जाने से पूर्व विदर्भ के धान उत्पादक किसानों को राहत मिली है. जिसके कारण अब बंद पडी अनाज खरीदी सोमवार से शुरू हो गई है.
राज्य के सबसे अधिक अनाज का उत्पादन करनेवाले जिले के रूप में भंडारा, गोंदिया जिले की पहचान है. इस धान की खरीदी के लिए केन्द्र सरकार शासकीय आधारभूत धान केन्द्र शुरू करते है. राज्य शासन के अधिनस्थ केन्द्र चलता है. कृषि विभाग की ओर से केन्द्र को दी जानेवाली बुआई रिपोर्ट की आकडेवारीनुसार केन्द्र सरकार राज्य को खरीदी का उद्देश्य निर्धारत करते है. राज्य शासन के कृषि विभाग ने केन्द्र को बुआई संदर्भ में गलत आकडेवारी दी थी. शुरूआत में राज्य शासन ने संपूर्ण राज्य की बुआई क्षेत्र 56,408 हेक्टर भेजी थी. जिसमें से भंडारा, गोंदिया जिले की बुआई के क्षेत्र 40, 325 हेक्टर भेजने से केन्द्र ने राज्य शासन को 15 लाख क्विंटल उदिष्ट दिया. वे पूरा होने के बाद कृषि विभाग में मई महिने में 1,07,128 हेक्टर रोपन की रिपोर्ट भेजी. इस आधार पर राज्य को 27 लाख 60 हजार क्विंटल का उदिष्ट दिया गया. दोनों बार राज्य शासन को केन्द्र की गलत रिपोर्ट दिए जाने से धान खरीदी का उदिष्ट कम मिला. जिसके कारण अनाज खरीदी बंद हो गई. अनाज बिके न जाने से संकट में पडे किसान की निराशा को देखकर सांसद सुनील मेंढे ने केन्द्र शासन को प्रयास करके उदिष्ट बढाकर रखने के लिए प्रयास किया था. अब 27 लाख क्विंटल से अनाज खरीदी का उदिष्ट 46 लाख क्विंटल किया गया है.

Related Articles

Back to top button