महाराष्ट्रमुख्य समाचार

तुकोबाराय का पालकी प्रस्थान समारोह शुरु

जय हरी विठ्ठल के उद्घोष से गूंजायमान हुई देहू नगरी

देहू दि.10– श्री क्षेत्र देहू संस्थान से जगद्गुुरु संत तुकाराम महाराज की पालकी आज शनिवार की दोपहर श्रीक्षेत्र पंढरपुर के लिए रवाना हुई. ऐसे में आज सुबह से ही देहू स्थित शिला मंदिर, संत तुकाराम मंदिर व विठ्ठल रुख्मिणी मंदिर में महापूजा की गई और परंपरा के अनुसार तपोनिधी नारायण महाराज की पूजा के उपरांत गोपाल काले का कीर्तन हुआ. जिसके बाद दोपहर 12 बजे महाप्रसाद व महानैवेद्य के पश्चात दोपहर 2.30 बजे पालकी प्रस्थान का प्रारंभ हुआ. इस समय संत तुकाराम महाराज की पादुकाओं का पूजन करते हुए उन्हें पालकी में रखा गया. जिसके बाद ताल-मृदंग एवं वीणा के स्वरों के बीच यह पालकी देहू की नगर प्रदक्षिणा करते हुए श्रीक्षेत्र पंढरपुर के लिए मार्गस्थ हुई.

Back to top button