महाराष्ट्रमुख्य समाचार

कांग्रेस की राह पर हैं पंकजा मुंंडे

नाना पटोले के बयान से मचा हडकंप

मुंबई/दि.6 – इस समय भाजपा से नाराज चल रही पूर्व मंत्री पंकजा मुंडे को लेकर अच्छी खासी चर्चाएं चल रही है. जिसके तहत विगत कुछ दिनों से कहा जा रहा है कि, वे भाजपा छोडकर किसी अन्य राजनीतिक दल में जा सकती है. वहीं अब उनके कट्टर प्रतिद्बंदी व राजनीतिक विरोधक रहने वाले राकांपा विधायक धनंजय मुंडे विगत दिनों भाजपा के साथ आकर राज्य सरकार में शामिल हो गए है. जिसके चलते अब राजनीतिक समीकरण बदल सकते है और चर्चा चल रही है कि, शायद अब पंकजा मुंडे द्बारा कांग्रेस में प्रवेश किया जा सकता है. इस संदर्भ में अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि, यदि पंकजा मुंडे कांग्रेस में आने की इच्छूक है, तो निश्चित तौर पर कांग्रेस में उनका स्वागत किया जाएगा.
बता दें कि, धनंजय मुंडे के पाला बदलकर राज्य सरकार में शामिल होते ही इस बात की चर्चाएं चलने लगी है कि, पंकजा मुंडे ने दिल्ली जाकर कांग्रेस हाईकमान सोनिया गांधी सहित कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लीकार्जुन खरगे से भी मुलाकात की है और वे अब जल्द ही कांग्रेस पार्टी में प्रवेश कर सकती है.

Related Articles

Back to top button